यूनिक हरियाणा न्यूज़ हिसार जवाहर नगर गली नंबर 1 में एक कार असंतुलित होकर बिजली के पोल से जा टकराई और वह पोल टूट कर गाड़ी के टायर के बीच में फस गया घटना रात 9:30 बजे की है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजगढ़ रोड की तरफ से गाड़ी बहुत अधिक स्पीड से आ रही थी और सीधी खंभे से जा टकराई गाड़ी की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कंक्रीट के खंभे को तोड़कर 3 फुट अपने साथ खींच ले गई और कंक्रीट का खंबा गाड़ी के बोनट और टायर के बीच फस गया गनीमत यह रही कि किसी को कोई जान माल की हानि नहीं हुई
बिजली के खंभे से टकराई गाड़ी