दर्शन अकादमी के छात्रों ने जाना ‘वैजी फेस्ट’ का महत्व




यूनिक हरियाणा हिसार 28 फरवरी : मिर्जापुर रोड स्थित दर्शन अकादमी में छात्रों द्वारा व्यंजनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ‘वैजी फेस्ट’ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की सलाद सजावट, सैंडविच बनाना, फलों व सब्जियों पर कविताएं, शाकाहारी भोजन पर चर्चा और बिना आग स्वादिष्ट व्यंजन तैयार करना आदि क्रियाकलापों में भाग लिया। छात्रों ने भोजन करते समय रखने वाली सावधानियों को ध्यान में रखते हुए उन पर कुछ फ्लैश कार्ड व लघु नाटिका प्रस्तुत की। साथ ही कक्षा पहली व दूसरी के छात्रों ने कट आउट की सहायता से फलों के बारे में जानकारी दी व इसके साथ ही छात्रों को शाकाहारी भोजन के मांसाहारी भोजन से अधिक स्वास्थ्यवद्र्धक होने के बारे में बताया। छात्रों द्वारा अनेक गतिविधियां संपन्न की गई जैसे बिंगो गेम, बाऊल गेम व चेयर गेम आदि। इससे बच्चों में मिलकर व भोजन बांटकर खाने की भावना जागृत हुई। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या जैसिका कांबले ने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए संतुलित भोजन व खाना खाते हुए सफाई व विशेष ध्यान देने की बात कही।