Govt. College हिसार में अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल चैंपियनशिप के परिणाम

यूनिक हरियाणा हिसार 25 फरवरी। राजकीय महाविद्यालय हिसार में हुए अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल चैंपियनशिप के परिणामों  की जानकारी देते हुए आयोजन सचिव डॉ एसएस सांगा व डॉक्टर सुखबीर दूहन ने बताया कि पुरुष वर्ग में सिया राम जाट कॉलेज ने गवर्नमेंट कॉलेज गुड़गांव जीसी ऐलनाबाद ने सीआरए सोनीपत राजकीय महाविद्यालय नलवा ने एमएम कॉलेज फतेहाबाद टीम को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया इसी प्रकार गवर्नमेंट कॉलेज सिरसा ने डीएन कॉलेज हिसार तथा एसडी कॉलेज अंबाला कैंट ने राजकीय महाविद्यालय भिवानी की टीम को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। उन्होंने बताया कि महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय हिसार ने राजकीय महाविद्यालय रेवाड़ी पर 15 गोल की बढ़त लेकर एकतरफा जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया इसी प्रकार आदर्श महिला भिवानी ने यदुवंशी महोदय महेंद्रगढ़ राजकीय महिला महाविद्यालय  ने एसडी कॉलेज अंबाला कैंट को  तथा सीआरएम जट कॉलेज हिसार की टीम ने महारानी किशोरी महिला महाविद्यालय रोहतक की टीम को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। उन्होंने बताया नॉकआउट आधार प र हुए सभी मुकाबलों के विजेता खिलाड़ियों को 27 फरवरी को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा