सैनी सभा के गठन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन जारी रहा

यूनिक हरियाणा हिसार, 24 फरवरी। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से रिटायर्ड अधीक्षक डालचन्द सैनी ने कहा कि सामाजिक संस्था का काम समाजहित और समाज को जोडऩे का होता है न कि समाज में भाई-भतीजावाद फैलाकर समाज में वैमनस्य पैदा करना। समाजसेवी स्व. चौ. नन्दराम सैनी ने सैनी सभा का गठन सामाजिक, राजनीतिक व शैक्षणिक क्षेत्र में समाज के विकास के उद्देश्य से किया था।   इसलिए समाज की भावनाओं की कद्र करते हुए संविधान अनुसार सैनी सभा का गठन किया जाए। डालचन्द सैनी यहां सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के पास चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के चौथे दिन समाज के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। धरने पर बैठे सैनी समाज के लोग।उन्होंने मांग की कि सैनी सभा के संस्थापक स्व. चौ. नन्दराम सैनी द्वारा बनाए गए संविधान के अनुसार समाज में लोकतंत्री की बहाली हो। 18 साल की आयु पार कर चुके सैनी समाज के युवाओं को मताधिकार देकर समाज के नवनिर्माण की नींव रखने का कार्य किया जाए। आज धरने पर छबीलदास, प्रमोद बालाण, राकेश तसीड़, वेदप्रकाश खण्डेवाल बैठे। इसके अलावा युवा सैनी सभा के पूर्व प्रधान आनन्द सैनी, मुकेश दहिया, रमेश सैनी, मोहित गोरीवान, सुरेश किरोड़ीवाल, उपेन्द्र बैंक वाले, सुुशील, राजेश सैनी, मा. जिले सिंह, बसंत सैनी योगा कोच, रजनीश कहलागिया, पुरुषोत्तम सैनी, डॉ. महाबीर सैनी, सुभाष सैनी, प्रहलाद सैनी जूडो, जोगेन्द्र सैनी, लक्ष्मण सैनी, रोहताश सैनी, श्याम लाल बिश्नोलिया, राजेश सैनी, रमेश सैनी, सुलतान सैनी, रमेश गोलिया, वीरेन्द्र तसीड़, मोहन लाल सैनी, छबीलदास, नन्दराम, प्रवीण सैनी, एडवोकेट मुकेश सैनी, जयभगवान सैनी, कमल सैनी, कमल वावलिया, प्रविन्द्र सैनी, प्रवीण बरवाला, ऋषि सैनी सैनीपुरा, युवा नेता रोबिन सैनी, पप्पू लाकड़ व अन्य मौजूद थे।