यूनिक हरियाणा हिसार, 21 फरवरी। सैनी सभा के संस्थापक समाजसेवी स्व. चौ. नन्दराम सैनी द्वारा बनाए गए संविधान के अनुसार सैनी सभा का गठन करने की मांग को लेकर प्रशासन द्वारा मंजूरी मिलने के बाद सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया। सैनी समाज के अनेक लोग रोजाना धरने पर बैठेंगे। आज के धरने पर एडवोकेट पवन सैनी दिव्यानंद भिक्षु महाराज ट्रस्टी, एडवोकेट पवन किरोड़ीवाल, मुकेश सैनी, मोनू दहिया व सुन्दर किरोड़ीवाल बैठे।
धरनास्थल पर संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी गौरव सैनी ने कहा कि यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक सैनी सभा ट्रस्ट में 18 वर्ष की आयु सीमा पार कर चुके युवक-युवतियों को मत का अधिकार नहीं मिल जाता और सैनी सभा ट्रस्ट में लोकतंत्र की बहाली नहीं हो जाती। इसके लिए कोई भी कुर्बानी देनी पड़े समाज का युवा वर्ग पीछे नहीं रहेगा। गौरव सैनी ने कहा कि हमारी किसी ट्रस्टी या सैनी सभा ट्रस्ट कार्यकारिणी के सदस्यों में मनमुटाव नहीं है। हम सिर्फ सैनी सभा ट्रस्ट में लोकतन्त्र की बहाली चाहते हैं। उन्होंने कहा कि स्व. नन्दराम सैनी ने सैनी सभा का गठन सैनी समाज की खुशहाली व उन्नति के लिए और समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने के लिए किया था ना कि परिवारवाद या भाई-भतीजावाद फैलाने के लिए किया था। सैनी सभा ट्रस्ट में फैली व्यापक अनियमितताओं, भाई-भतीजावाद के खिलाफ धरना दिया गया है। इस अवसर पर छबीलदास सैनी, हरिसिंह सांखला, प्रीतम किरोड़ीवाल, मास्टर रमेश डावर, रवि जमालपुरिया, नरोत्तम सैनी, शीतला माता मंदिर के प्रधान मुकेश मोनू, रॉबिन सैनी, राजकुमार सैनी, जगदीश खंडेलवाल, वीरेन्द्र सैनी, रमेश सैनी रामपुर वाले, रजनीश कहलागिया, राजेश सुरभि मोबाइल, सुरेंद्र पाल, कृष्ण खंडेलवाल, वीरेन्द्र तसीड़, अनिल किरोड़ीवाल, सुरेश चायवाला, व सुनील सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
सैनी सभा के गठन को लेकर लगाया अनिश्चितकालीन धरना HISAR