यूनिक हरियाणा हिसार, 27 फरवरी : सामाजिक कार्यकर्ता जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष गंगापुत्र राजेश हिंदुस्तानी के 1406 दिनों से राजीव नगर में सत्याग्रह धरने के साथ समाजहित कार्य जारी हैं। राजेश हिन्दुस्तानी ने आज शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर अनेक युवाओं ने भी हिन्दुस्तानी के साथ चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजेश हिन्दुस्तानी ने युवाओं को शहीद चंद्रशेखर के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के भावरा गांव में 23 जुलाई 1906 को ब्राह्मण परिवार जन्मे आजाद ने महात्मा गांधी के आंदोलन में पकड़े जाने पर महात्मा गांधी की जय के नारे 15 बेंतों की मार खाते हुए लगाए तो कसम खाई कि अंग्रेजों के जिंदा कभी हाथ नहीं आऊंगा। 27 फरवरी 1931 को एल्फे्रड पार्क इलाहाबाद में अंग्रेजों को मारते हुए आखिरी गोली अपने कनपटी पर मारकर आजाद ने आजाद रहने का संकल्प पूरा करके भारत माता को अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे जाति, धर्म से ऊपर उठकर देश की सेवा में अपना योगदान दें क्योंकि शहीदों की कोई जाति, धर्म नहीं वे देश के लिए एक थे उनसे देश प्रेरणा ले देशहित में सेवा करे, तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हिन्दुस्तानी ने बताया कि शहीदों को वर्षों पहले याद करने की उनकी मुहिम रंग ला रही है और अब काफी संख्या में लोग शहीदों की पुण्यतिथि व जयंती पर उन्हें पुष्प अर्पित कर याद करते हैं। उन्होंने देशभक्ति के नारे लगाए जिसने युवाओं में जोश भर गया। इस मौके पर रिया, बृजभान, सुरजीत, आकाश, कमलदीप, राजेश, जसप्रीत, राजेंद्र कंडेला, विनोद थुराना, प्रवीन, सतीश कैलाश आदि युवा मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि हिन्दुस्तानी के नेतृत्व में राजीव नगर में सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक शुद्ध पेयजल, जलघर की सफाई व टूटी दीवारों को ठीक कराने, राजीव नगर में पार्क, कम्युनिटी सेंटर या धर्मशाला, शांति नगर, राजीव नगर से सैक्टर 1-4 तक सडक़ व सफाई व कूड़ा उठाने, स्ट्रीट लाइट की मांगों को लेकर पौने चार वर्ष से धरना जारी है। सरकार, प्रशासन व विधायक को जगाने हेतु सायं 4 से 5 बजे तक भजन-कीर्तन व प्रार्थना जारी है। फेसबुक पर हिन्दुस्तानी की मुहिम से 5 हजार से अधिक लोग जुड़े हैं व धरने को 46 माह होने के है लेकिन शासन-प्रशासन की हठधर्मिता व नाकामी से शहर की जनता अब भी दूषित पानी पीने को मजबूर है व शुद्ध पेयजल से महरूम है। राजीव नगर में राजेश हिन्दुस्तानी की अध्यक्षता में धरने पर अजीत सिंह, औमप्रकाश, रामचंद्र, प्रभुराम, राजेंद्र, कृष्ण, मुकेश, राकेश, विजयंत, कैलाशो, मुन्नी देवी, कृष्णा, मोनिका, अमरजीत कौर व लक्ष्मी आदि ने समर्थन किया।
शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर हिन्दुस्तानी ने दी श्रद्धांजलि