ऐतिहासिक होगा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन : हनुमान वर्मा

यूनिक हरियाणा हिसार 13 मार्च : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रजापति हनुमान वर्मा ने जारी एक बयान में कहा कि आगामी 15 मार्च को हिसार के पुराना गवर्नमेंट कॉलेज ग्राउंड में होने वाला सम्मान समारोह व पिछड़ा वर्ग सम्मेलन ऐतिहासिक होगा।हनुमान वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता हिसार
हनुमान वर्मा ने कहा कि पूरे हरियाणा प्रदेश से इस सम्मेलन में भारी संख्या में लोग शिरकत करेंगे। पिछड़ा वर्ग विधायक रणबीर गंगवा को डिप्टी स्पीकर बनाने पर माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत करेगा। वहीं भारतीय जनता पार्टी सरकार में पिछड़ा वर्ग के रामचंद्र जागड़ा को राज्यसभा प्रत्याशी बनाने पर मुख्यमंत्री व शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करेगा।
वर्मा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग की जो मांगे पिछले कई सालों से पूरी नहीं हुई हैं उन मांगों को मुख्यमंत्री इस सम्मेलन में पूरा करेंगे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस सम्मेलन में पिछड़ावर्ग को बड़ी-बड़ी सौगात देंगे। पिछड़ा वर्ग की तरफ से मुख्यमंत्री के समक्ष पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए अनेक मांगें भी रखी जांएगी। 27 प्रतिशत आरक्षण को प्रथम व द्वितीय क्लास में पूरा करना। पिछड़ा वर्ग का बैकलॉग पूरा करना। 27 प्रतिशत को लोकल बाडी में पूरा लागू करना सहित विभिन्न मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएंगी।