यूनिक हरियाणा -हरियाणा में दो दिनों की बारिश और ओलावृष्टि के बाद एक बार फिर मौसम विभाग ने खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की तरफ से दो और तीन मार्च को साफ मौसम के बाद चार मार्च को फिर से हल्की बूंदाबांदी और बारिश की संभावना जताई गई है। कृषि मौसम विभाग की तऱफ से जारी बुलेटिन में हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आंशिक बादल, व कहीं कहीं हवायों व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश परन्तु 2 व 3 मार्च को मौसम आमतौर पर खुश्क, दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी व उत्तर पश्चिमी हवाये चलने की संभावना से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना परन्तु 4 मार्च रात्रि को पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण मौसम में फिर बदलाव संभावित जिससे 5 व 6 मार्च को हवायों व गरज चमक के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश भी संभावित।कृषि मौसम विज्ञान विभाग, हकृवि हिसार
चार मार्च को फिर से हल्की बूंदाबांदी और बारिश की संभावना