यूनिक हरियाणा हिसार, 11 मार्च।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा 11 व 12 मार्च को जिला के दर्जनों गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से मिलेंगे तथा जनसमस्याएं सुनेंगे और मौके पर ही अधिकारियों के माध्यम से उनका समाधान करवाएंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा 11 मार्च को प्रात: 10 बजे गांव न्योली कलां, 10.40 बजे मात्रश्याम, 11.20 बजे मिंगनी खेड़ा, दोपहर 12 बजे किरतान, 12.40 बजे सीसवाला, 1.20 बजे शाहपुर, 2 बजे लुदास, 2.40 बजे आर्यनगर, 3.20 बजे पातन, 4 बजे गंगवा तथा 5 बजे पटेल नगर पहुंचेंगे व ग्रामीणों से मिलेंगे।
इसी प्रकार डिप्टी स्पीकर 12 मार्च को प्रात: 10 बजे गांव दाहिमा, 10.40 बजे भोजराज, 11.20 बजे बालावास, दोपहर 12 बजे नलवा, 12.40 बजे डाया, 1.20 बजे मंगाली, 2 बजे हरिकोट, 2.40 बजे कैमरी, 3.20 बजे चौधरीवास व सायं 4 बजे गांव गावड़ पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे तथा उनकी समस्याएं सुनेंगे। इस दौरान वे आमजन को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 15 मार्च को हिसार के पुराने राजकीय महाविद्यालय मैदान में आयोजित होने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन का न्यौता भी देंगे।
डिप्टी स्पीकर 11 व 12 को करेंगे दर्जनों गांवों का दौरा, सुनेंगे जनसमस्याएं