एसडीएम राजेश कुमार ने उकलाना में किया अंत्योदय सरल सेवा केंद्र का शुभारंभ

यूनिक हरियाणा उकलाना, 11 मार्च।
उकलाना क्षेत्र के लोगों को अब तहसील परिसर में बने अंत्योदय सरल केंद्र में एक ही छत के नीचे 30 विभागों से संबंधित योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिलेगा। इससे आम जनता को अपने कामों के लिए अलग-अलग विभागों के कार्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा। यह बात बरवाला के एसडीएम राजेश कुमार ने उकलाना की उप-तहसील में अंत्योदय सरल केंद्र का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने रिबन काटकर अंत्योदय सरल केंद्र का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार धर्मवीर नैन ने की।उकलाना में अंत्योदय सरल केंद्र में कार्यों का निरीक्षण करते एसडीएम राजेश कुमार। एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि जनता को अपने कार्यों के लिए अलग-अलग विभागों में जाना पड़ता था। इस कारण उनका काफी समय और पैसा बर्बाद होता था और उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। आमजन की इस परेशानी को देखते हुए सरकार द्वारा जनहित में अंत्योदय सरल केंद्र शुरू किए गए हैं। इसी के तहत उकलाना सब-तहसील में अंत्योदय सरल केंद्र का शुभारंभ आज किया गया है। उन्होंने बताया कि उकलाना के अंत्योदय सरल केंद्र में आम जन को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, रोजगार विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, वन विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग, बागवानी विभाग, हाउसिंग बोर्ड, श्रम विभाग,  छपाई लेखन विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, राजस्व एवं आपदा विभाग, नगर तथा ग्राम आयोजन विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित विकास निगम, नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग, सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पर्यटन विभाग, विज्ञान एवं तकनीक विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क भाषा विभाग, भवन एवं अन्य निर्माण सकर्म कर्मकार बोर्ड, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग विभाग से संबंधित सुविधाएं मिल पाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि आमजन को तमाम तरह की सुविधाएं एक ही छत के नीचे दी जाएं। जिसके तहत शुरू किए गए अंत्योदय सरल केंद्र से आमजन को बड़ा फायदा होगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया कि वह अंत्योदय सरल केंद्र जाकर इन सुविधाओं का लाभ उठाएं। इसके बाद एसडीएम राजेश कुमार ने अंत्योदय सरल केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों से लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर नायब तहसीलदार धर्मवीर नैन, राजवीर पूनिया, कानूनगो ईश कुमार, कानूनगो जुगलाल, पटवारी हवा सिंह, रामकुमार, सुनीता सहित तहसील कार्यालय के कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद रहे