हिसार, 18 मार्च।
जनगणना-2021 के लिए आज आजाद नगर स्थित हिपा (हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान) में 30 फील्ड ट्रेनर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। यह सभी प्रशिक्षित फील्ड ट्रेनर्स अप्रैल माह में लगभग 5000 प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण देंगे।
मास्टर ट्रेनर सितेंद्र कुमार व मनोज गुप्ता ने प्रशिक्षकों को बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान फील्ड्र ट्रेनर्स को मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से संबंधित सभी मुख्य संकल्पनाओं तथा परिभाषाओं के बारे में विस्तार से समझाया गया। इन 5 दिनों के दौरान सभी फील्ड ट्रेनर्स को प्रथम चरण के दौरान पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों तथा अंत में बनाए जाने वाले प्रगणक सार व नजरी नक्शे के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान उन्हें मोबाइल ऐप का भी प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने बताया कि पहली बार जनगणना डिजिटल मोड पर करवाई जा रही है। इसमें प्रगणकों द्वारा विशेष रूप से डिजाइन किए गए मोबाइल एप आज तीसरी बार जनगणना आंकड़े एकत्रित किए गए। जनगणना की सभी गतिविधियों और प्रगति को सीएमएमएस पोर्टल पर पर्यवेक्षित किया जाएगा जो इसी कार्य के लिए डिजाइन किया गया है। इस अवसर पर सांख्यिकीय अधिकारी अमिता चौधरी तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम में चंडीगढ़ से आए ट्रेनर संदीप कुमार भी मौके पर उपस्थित थे।
जनगणना के लिए 30 फील्ड ट्रेनर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू