यूनिक हरियाणा -कांग्रेस विधायक श्रीमती किरण चौधरी ने विधानसभा में प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार का मुद्दा उठाया, इस दौरान किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश आज नशे के मामले में पंजाब से भी आगे निकल चुका है कभी नशे के मामले में एक नम्बर पर होने वाला पंजाब आज नशे के खिलाफ शख्ती की वजह से सातवें नम्बर पर आ गया है ओर हरियाणा नशे के कारोबार के मामले में एक नम्बर पर पहुच चुका है, किरण चौधरी ने कहा कि सरकार नशे के खिलाफ कार्यवाही के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रही है और इसकी जड़ तक नही पहुच रही, उन्होंने कहा कि नशे की जो जड़े हैं वो राजनीतिक सरक्षण से चल रही हैं और ऐसे ही अगर राजनीतिक सरक्षण मिलता रहा ओर इसकी असली जड़ें नही निकाली गई तो इसको रोकना मुश्किल है, किरण चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा बनाई गई आबकारी नीति की वजह से नशे को बढ़ावा मिलेगा उन्होंने बढ़ते हुक्का बार पर भी चिंता जताई और कहा कि हुक्का बार सरेआम नशा परोस रहे हैं सरकार को उनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए, उन्होंने कहा सरकार से नशे के खिलाफ दिखावा करने की बजाए नशे की जड़ो को खत्म करने की मांग की।
मेरी ब्यौरा मेरी फसल बुरी तरह फैल- किरण
किरण चौधरी ने विधानसभा में मेरी फसल मेरा ब्यौरा के बारे में बोलते हुए कहा कि यह पूरी तरह से फैल हो चुकी है और इसमें किसानों को किसी तरह का कोई फायदा नही हो रहा और अखबार में फसल नही खरीदने को लेकर छपी खबर के बारे में बात करते हुए कहा कि किसानों की फसल नही खरीदी जा रही ओर सरकार किसानों को लेकर बड़ी बड़ी बातें कर रही है।