यूनिक हरियाणा हिसार, 19 मार्च।
राज्यपाल एवं भारतीय रैडक्रास समिति राज्य के अध्यक्ष सत्यदेव नारायण आर्य ने कोरोना वायरस कोविड-19 पर अतिरिक्त सर्तकता बरतने के साथ धैर्य रखने का संदेश प्रदेश के लोगों को दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में रैडक्रास सोसायटी प्रदेश भर के लोगों को सावधान और बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ प्रतिकूल स्थिति दायित्व का निर्वाह करने के लिए तैयार है।
जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर रैडक्रास सोसायटी द्वारा महाविद्यालय व विष्वविद्यालय में यूथ रैडक्रास टीम स्थापित कर दी गई है। इनके माध्यम से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सामान्य हस्पतालों व भीड़ वाली जगह पर फ्लैक्स बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है और न डरने की सलाह दी जा रही है। जिला स्तर पर यूथ रैडक्रास की एक 50 स्वयंसेवकों की टीम का गठन किया है जो किसी भी आपदा के समय तैयार है। इस टीम का गठन करके भारतीय रैडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ में रजिस्टर्ड करवा दी है। समय-समय पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है तथा समय-समय पर हाथ साफ रखने, खान-पान पर विषेश ध्यान देने पर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। गठित स्वयंसेवकों की टीम द्वारा रैडक्रास भवन में आने वाले आमजन को तथा रेलवे स्टेशन पर भी लोगों को जागरूक किया तथा समय-समय पर यह टीम आमजन को जागरूक करने हेतु बस स्टैण्ड व पार्कों में भी कार्यक्रम आयोजित करेगी।
कोरोना से जागरूक करेगी रैडक्रास सोसायटी : रविंद्र लोहान