यूनिक हरियाणा हिसार, 19 मार्च।
कोरोना रोग के मद्देनजर मास्क व सैनेटाइजर्स जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को नियंत्रित करने व जिला में इनकी सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधीश डॉ. प्रियंका सोनी ने जिला खाद्यापूर्ति नियंत्रक सुभाष सिहाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी को भी इस संबंध में समुचित सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधीश ने बताया कि उपभोक्ता मामले मंत्रालय-खाद्य एवं जन वितरण द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कोविड-19 (कोरोना रोग) पर नियंत्रण के मद्देनजर 2 प्लाई व 3 प्लाई के सर्जिकल मास्क, एन95 मास्क तथा हैंड सैनेटाइजर्स जैसी आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन, गुणवत्ता तथा इनके वितरण को विनियमित (रेगुलेट) किया गया है। जिला में इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए जिला खाद्यापूर्ति नियंत्रक सुभाष सिहाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि इन वस्तुओं की कालाबाजारी, अनाधिकृत भंडारण अथवा निर्धारित मूल्य से अधिक पर बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी की भी जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ये अधिकारी प्रतिदिन आवश्यक वस्तुओं के स्टॉक आदि के संबंध में उपायुक्त कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे। जिलाधीश ने हिसार, हांसी, बरवाला व नारनौंद के एसडीएम को भी अपने-अपने क्षेत्रों में स्थिति पर निगरानी व नियंत्रण रखने तथा उपभोक्ता मामले मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना की समुचित अनुपालना सुनिश्चित करवाने को कहा है।
मास्क-सैनेटाइजर्स की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए डीएफएससी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया