मदद व जवाब दो-हिसाब दो सैकड़ों जरूरतमंदों को प्रतिदिन पहुंचा रहा है दो वक्त का भोजन

यूनिक हरियाणा हिसार, 31 मार्च: समाजिक संस्था मदद व जवाब दो-हिसाब दो संयुक्त रूप से कोरोना महामारी में लॉक डाउन के चलते हिसार शहर के जिन परिवारों को खाने की समस्या आ रही है उन्हें दो वक्त का भोजन उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है। पिछले तीन दिनों से संस्थाओं के वॉलंटियर द्वारा प्रतिदिन शहर के लगभग 100 से 150 लोगों तक तैयार भोजन पहुंचाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मदद संस्था के अध्यक्ष संजीव भोजराज ने बताया कि मदद व जवाब दो-हिसाब दो द्वारा सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से कुछ नंबर जारी किए गए हैं जिन पर रजिस्ट्रेशन करवा कर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति या परिवार दो वक्त का भोजन प्राप्त कर सकता है। इस कार्य में जवाब दो-हिसाब दो से प्रशांत कुमार, ज्योति प्रकाश कौशिक, अनिल सैनी, तिलक वासदेव, अंकित कौशिक, मोहित शर्मा व मदद संस्था के जिलाध्यक्ष जसवंत धीमान व सदस्य ललित बांगर, शुभम गोयल, अमित सोनी, दिलबाग जाखड़, नरेश कुमार, करण, परमजीत सहरावत, देवेंद्र धीमान, शुभम कुमार, सुनील कैरो, बजरंग आदि इस मुहिम से जुड़े विभिन्न कार्यों में अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं। संजीव भोजराग ने कहा कि कोरोना वायरस के कुप्रभाव के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों, बेघरों व पलायन कर रहें लोग भूखे मरने को मजबूर हैं, जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है। टीम ने आज भी कैमरी रोड़, महावीर कालोनी, ऋषि नगर, रायपुर रोड़, टिब्बा दानाशेर आदि क्षेत्रों में जरूरतमंद 65 परिवारों के लगभग 150 लोगों तक दो वक्त का तैयार भोजन मुहैय्या करवाया है।