मुख्यमंत्री मेरिट आधार पर नौकरियां देकर प्रदेश के युवाओं को मुख्यधारा में लाए : गंगवा

यूनिक हरियाणा हिसार, 12 मार्च।
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता व मेरिट की नीति को लागू किया।  इस नीति का सबसे अधिक लाभ पिछड़ा वर्ग को हुआ है। डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह नलवा हलका के गांवों में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। इस दौरान उन्होंने  दाहिमा, भोजराज, बालावास, नलवा, डाया, मंगाली, हरिकोट, कैमरी, चौधरीवास व गावड़ पहुंचकर ग्रामीणों से आह्वïान किया कि वे 15 मार्च को हिसार के पुराने राजकीय महाविद्यालय मैदान में पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सम्मान में आयोजित किए जाने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में भागीदारी करें।  उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए मौके पर ही अधिकारियों को उनके समाधान के लिए निर्देश दिए। गंगवा ने कहा कि सीएम मनोहर लाल लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में 15 मार्च को पहली बार हिसार आ रहे हैं। इस दिन सुबह 10 बजे प्रदेश भर के पिछड़ा वर्ग द्वारा उनके सम्मान में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने हर गांव में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को सम्मान सम्मेलन में पहुंचने का आह्वïान किया।
 उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए पिछले दिनों गांवों में मंजूर करवाए गए नए विकास कार्यों की जानकारी भी आमजन को दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा तथा सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।नलवा हलका के गांवों में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते व समस्याएं सुनते डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा।
 गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के 2.5 करोड़ लोगों को अपना परिवार बताते हुए कहा कि अब से प्रदेश में बिना भेदभाव मेरिट आधार पर नौकरियां दी जाएंगी। उससे पहले पर्ची व खर्ची के आधार पर नौकरियों की बंदरबांट होती थी जिसके चलते पिछड़ा वर्ग के लोग नौकरियां पाने से वंचित रह जाते थे। इसलिए हम सबका दायित्व है कि हम उत्साह के साथ सम्मान सम्मेलन में भागीदारी करें और मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करने के लिए 15 मार्च को हिसार पहुंचें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर से हजारों की भीड़ इस सम्मेलन में उमड़ेगी लेकिन हिसार जिला और विशेषकर नलवा हलका से जनता की सबसे अधिक भागीदारी इस सम्मेलन में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की राजनीति में पिछड़ा वर्ग का अहम रोल रहा है और आगे भी रहेगा।  इस दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, मंडल अध्यक्ष बलजीत फौगाट, भूप सिंह खिचड़, अनिवेश यादव, रामदेव आर्य, रविंद्र कालीरावण, सरपंच संदीप चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि उमेद सिंह, संदीप लांबा, सतबीर जांगड़ा, हनुमान वर्मा, रामदेव आर्य, मैनेजर दलबीर सिंह, सत्यवान मिगनी खेड़ा, कृष्ण, सरजीत मुकलान, प्रदीप सैनीवाल, सत्यवान, डॉ. बबल व सत्यवान कड़वासरा सहित विभिन्न गांवों के पंच-सरपंच व बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।