यूनिक हरियाणा हिसार, 16 मार्च : हाल ही में हुई ओलावृष्टि से किसानों की 90 प्रतिशत फसल बर्बाद हो गई है जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों की तुरंत गिरदावरी करवाकर उन्हें मुआवजा दे व राहत प्रदान करे। यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं हिसार विधानसभा से कांग्रेस के उम्मदीवार रहे रामनिवास राड़ा ने कही।
रामनिवास राड़ा ने कहा कि किसान जो कि पूरे देश का पेट भरता है और हमेशा तंगहाली में रहता है ऐसी आपदाओं से किसानों की कमर और टूट जाती है। बीज, खाद, पानी, डीजल व बिजली इत्यादि के भारी भरकम खर्च के बाद जाकर तब कहीं किसान के हाथ में बचत आती है लेकिन प्रकृति की मार उसके सारे सपनों को धुमिल कर देती है। रामनिवास राड़ा ने कहा कि बेचारा किसान एक तो भाजापा सरकार की किसान विरोधी नीतियों का शिकार है उस पर से प्राकृतिक आपदा ने उसकी आर्थिक हालत को और बदतर कर दिया है।
राड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग लागू करने के बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन सत्ता हाथ में आते ही उसने अन्य वायदों की तरह इस वादे को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया है। फसल बीमा योजना को भी इस सरकार ने तरह-तरह के नियम कानून लगाकर लागू किया है जिससे किसानों को उनकी फसलों का पूरा मुआवजा ही नहीं मिल पाता और यह योजना किसानों के लिए अव्यवहारिक साबित हो रही है। इसलिए सरकार को तुरंत किसानों की पीड़ा को समझते हुए उनके जख्मों पर मुआवजे का मरहम लगाना चाहिए।
ओलावृष्टि से किसानों की 90 प्रतिशत फसलें बर्बाद, सरकार मुआवजा देकर दे किसानों को राहत : राड़ा