पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की बैठक आयोजित, विभाग द्वारा की जा रही कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी पर जताया रोष

हिसार 18 मार्च : आज हरियाणा गवर्नमैंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल रजि. संबंधित सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा शाखा जन स्वास्थ्य विभाग हिसार की कार्यकारिणी की मीटिंग यूनियन कार्यालय हिसार में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता शाखा प्रधान रमेश आहूजा ने की व संचालन शाखा सचिव अभय राम फौजी ने किया। मीटिंग में सभी नेताओं ने अपने विचार रखे। मीटिंग में मौजूद जिला प्रधान नरेश कुमार गौतम ने कहा कि अधीक्षक अभियंता ने पूर्व में हुई वार्ता में आश्वासन दिया गया था कि सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों का ईपीएफ का खाता खोल दिया जाएगा व ईएसआई कार्ड 31 मार्च तक जारी कर दिए जाएंगे और 1 अप्रैल 2020 तक लागू माना जाएगा लेकिन अज्ञात सूत्रों से पता चला है कि अभी तक 4 से 5 प्रतिशत ही कार्य हुआ है जिससे कर्मचारियों में काफी रोष है और संगठन व तमाम पदाधिकारियों ने एक मत से महसूस किया है कि इस विषय पर बड़े आंदोलन करने की जरूरत है। इस संबंध में संगठन द्वारा आज अधीक्षक अभियंता को पत्र भी लिख दिया गया है। अगर संगठन को कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता है तो संगठन द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मीटिंग में हरीश चावला, औमप्रकाश माल, सुरेंद्र चहल, बलदेव चुघ, वजीर सिंह, सुरेश लांबा, पवन शर्मा, चांदीराम, रामफल पूनिया, अशोक पूनिया व बाबूलाल आदि नेता मौजूद थे।