हिसार, 11 मार्च।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि 15 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सम्मान में आयोजित किए जाने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में हिसार के पुराना राजकीय महाविद्यालय मैदान में पहुंचकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन करें।
डिप्टी स्पीकर आज आदमपुर, उकलाना, बरवाला, नारनौंद व हांसी स्थित विश्राम गृहों में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सम्मान सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाई और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रत्येक स्थान पर डिप्टी स्पीकर का पगड़ी व फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में पहली बार हिसार पहुंच रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल न केवल पिछड़ा वर्ग बल्कि हिसार जिला को भी नई सौगातें देंगे। हर वर्ग के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग की भलाई के जो कार्य वर्तमान सरकार में हुए हैं वैसे पूर्व की किसी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मेरिट आधार पर नौकरी लगाने की नीति के कारण ही आज गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों का एचसीएस स्तर की नौकरियों में चयन हो रहा है। राजनीतिक रूप से भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछड़ा वर्ग को समुचित मान-सम्मान दिया है। इस कारण हमारा भी दायित्व है कि हम अधिक से अधिक संख्या में सम्मान सम्मेलन में पहुंच कर मुख्यमंत्री का स्वागत व सम्मान करें। आमजन को इस कार्यक्रम के बारे में जागरूक करने के लिए कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क अभियान चलाएं और हर बूथ से लोगों को सम्मान सम्मेलन में लाना सुनिश्चित करें।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि पूर्व की सरकारों द्वारा नौकरियों में योग्य उम्मीदवार उपलब्ध नहीं के कमेंट के साथ पिछड़ा वर्ग के पदों को खाली छोड़ दिया जाता था जिन्हें बाद में गुपचुप तरीके से अपनी पसंद के उम्मीदवारों के साथ भरा जाता था लेकिन वर्तमान सरकार में पिछड़ा वर्ग का पूरा कोटा भरा जाता है। इससे वंचित वर्ग के लोगों को उनका हक मिला है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने 26 नवंबर को संविधान दिवस पर मुझे विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के पद पर मनोनीत करके तथा सरकार में पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग को सम्मान देकर पिछड़ा वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व दिया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सम्मान में आयोजित किए जाने वाले सम्मान सम्मेलन में प्रदेशभर से 25 से 30 हजार लोग भागीदारी करेंगे। सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री के समक्ष पिछड़ा वर्ग से संबंधित कई मांगे भी रखी जाएंगी। सरकारी नौकरी में क्लास वन व टू में पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण के अनुरूप पद भर्ती सुनिश्चित करने की मांग भी प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएगी। इसी प्रकार हाथ से काम करके जीवन यापन करने वाले पिछड़ा वर्ग को मशीनी युग की प्रतिस्पर्धा में पिछडऩे से बचाने के लिए सहायता की मांग की जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व सीपीएस विनोद भ्याणा, पूर्व विधायक वेद नारंग, बरवाला एसडीएम राजेश कुमार, हांसी एसडीएम जितेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पूर्व चेयरमैन कर्ण सिंह रानोलिया, श्रीनिवास गोयल, जिला महामंत्री आशा रानी खेदड़, चेयरपर्सन प्रोमिला बादल, चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, धर्मवीर वर्मा, सतेंद्र कुमार, मनीष ऐलाबादी, प्रेम वर्मा, अशोक कनोजिया, रामफल नैन, प्रवीन बंसल, विनोद सैनी, मंडल अध्यक्ष सुग्रीव थलोड़, सूरजभान, सुभाष, पवन जैन, पवन शर्मा, राजपाल, संदीप धमीजा, जिला पार्षद राजेश बगला, हंसराज जाजूदा, सरपंच मंगतूराम, सुशील रेड्ढु, दिलबाग कुंभा, मंजु टुटेजा, ओमप्रकाश दनोदा, कृष्ण कुंडू खैरी, गुलाब सिंह, कुम्हार सभा के प्रधान सूरजभान, कल्लर भैणी सरपंच राजकुमार वर्मा, सज्जन गर्ग, राजपाल, डॉ.वजीर गिल, मनफूल प्रधान, प्रवीण सैनी, देवेंद्र शर्मा, ईश्वर वर्मा, नवीन काठपाल, प्रेम सिंह जांगड़ा, मास्टर निहाल सिंह, बलवीर सरपंच, पूर्व सरपंच धर्मपाल वर्मा, सुबे सिंह वर्मा, तेन सिंह सेलवाल, निर्मला खरकड़ा, स्वयं सिंह, सीताराम वर्मा, विश्वकर्मा सभा, सतीश गिल, डॉ. सुरेश जाखड़ व विभिन्न सभाओं के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में 15 को हिसार पहुंचकर करें मुख्यमंत्री का अभिनंदन : गंगवा