यूनिक हरियाणा हिसार 30 मार्च : श्री बालाजी मित्र मंडल धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भंाति इस वर्ष भी 28वीं मां भगवती की चौकी जागरण जो कि सिटी थाना रोड स्थित नाल बंद वाली में स्थित श्री बालाजी मंदिर में बड़े धूमधाम से मनाया जाना था वह कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिया गया है। मंडल के मुख्य सेवादार श्रीबाला जी के परम भक्त भाई रतन गोयल ने बताया कि हर वर्ष नवरात्रों के पावन पर्व में माता की सुबह व शाम को आरधना की जाती है व मां दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाता है तथा सप्तमी को माता की चौकी व विशाल जागरण का आयोजन किया जाता है। इस जागरण में कई प्रसिद्ध गायक भाग लेते हैं। कोरोना वायरस के चलते व मां भगवती की इच्छा अनुसार इस बार माता की चौकी व जागरण को स्थगित कर दिया गया है।
प्रेस-नोट श्री बाला जी मित्र मंडल ट्रस्ट की माता की चौकी व भगवती जागरण स्थगित