राज्यमंत्री अनूप धानक 7 को करेंगे हिसार जोन के श्रमिकों की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

यूनिक हरियाणा हिसार, 4 मार्च।
 हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड  द्वारा 7 मार्च को हिसार जोन के अंतर्गत आने वाले चार जिलों में स्थित औद्योगिक तथा वाणिज्यिक इकाइयों में कार्य करने वाले श्रमिकों की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक महाबीर स्टेडियम में 7 मार्च को प्रात: 10.30 बजे करेंगे। दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 8 मार्च को होगा जिसमें मेयर गौतम सरदाना बतौर मुख्यातिथि खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करेंगे। उप श्रम आयुक्त राजेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा तथा हिसार जिलों के श्रमिकों के लिए कबड्डी, वालीबॉल, फुटबाल एवं रस्साकसी समेत महिला-पुरुषों के व्यक्तिगत खेल करवाए जाएंगे। विजेता प्रतिभागियों को बोर्ड द्वारा द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उप श्रम आयुक्त ने उक्त जिलों में पडऩे वाली सभी इकाइयों के प्रबंधको से अपील की है कि वे अपने श्रमिकों को इन खेलों में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 500-600 खिलाडिय़ों के भागीदारी करने की संभावना है जिनके नाश्ते, चाय, दोपहर व रात्रि भोजन की व्यवस्था भी बोर्ड द्वारा की जाएगी।