राज्यमंत्री अनूप धानक ने किया नगरपालिका व तहसील कार्यालयों का औचक निरीक्षण

यूनिक हरियाणा बरवाला, 12 मार्च।
प्रदेश के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने आज बरवाला के नगरपालिका व तहसील कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगरपालिका में कार्यरत एमई जयवीर सिंह उपस्थित न पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए। राज्यमंत्री अनूप धानक ने बताया कि उन्हें जनता की ओर से बरवाला नगरपालिका में कार्यरत अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने आज पहले नगरपालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि नगरपालिका में कार्यरत एमई जयबीर सिंह ने हिसार में दोपहर 2.30 बजे होने वाली रोड सेफ्टी की बैठक को लेकर सुबह 9.45 बजे ही नगरपालिका से रवाना हो चुके हैं। बरवाला में नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण करते राज्यमंत्री अनूप धानक। (12 डीआईपीआरओ फोटो 03) : बरवाला में तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण करते राज्यमंत्री अनूप धानक।जब इस बारे में उपायुक्त के पीए से रोड सेफ्टी की बैठक बारे पूछा गया तो पता चला कि बैठक दोपहर बाद 2.30 बजे होनी है। उसके बाद राज्यमंत्री की ओर से एमई से मोबाइल पर इस बारे में पूछा की मीटिंग 2.30 बजे है जबकि आप 9.45 बजे ही नगरपालिका से रवाना हो गए। इस पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर राज्यमंत्री ने बरवाला के एसडीम राजेश कुमार को एमई जयवीर सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए। राज्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान नगरपालिका में हाजिरी रजिस्टर चेक किया तथा विभिन्न कार्यों के लिए पहुंचे लोगों से बातचीत की। आमजन ने अधिकारियों-कर्मचारियों के समय पर नहीं आने की शिकायत की। इस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर राज्यमंत्री ने कहा कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी अपनी ड्यूटी में कोताही बरतेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । राज्यमंत्री अनूप धानक इसके बाद तहसील कार्यालय में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने तहसील में अधिकारियों-कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर चेक किया और वहां पर विभिन्न कार्यों के लिए पहुंचे लोगों से बातचीत की। कुछ लोगों की शिकायतें थी कि दोपहर 1 बजे के बाद उन्हें फरद नहीं दी जाती है। इस पर राज्यमंत्री अनूप धानक ने अधिकारियों को आदेश दिए कि आमजन को किसी भी कार्य के लिए कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर इस तरह की दोबारा शिकायत मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।