हिसार, 13 मार्च। हिसार के पुरुष वर्ग में जूडो खिलाडिय़ों ने भिवानी के भीम स्टेडियम में हुई सीनियर जूडो चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर बाजी मारी। रोहतक के खिलाड़ी द्वितीय तथा सिरसा के खिलाड़ी तृतीय रहे। महिला व पुरुष वर्ग में हुई सीनियर जूडो चैंपियनशिप में हिसार के खिलाडिय़ों उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान पुरुष वर्ग के खिलाडिय़ों ने अपने प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। विजेता खिलाडिय़ों में 60 किलोग्राम भारवर्ग में आशीष, 66 किलोग्राम मे मुकेश प्रथम स्थान पर रहे। 81 किलोग्राम भार में राम रतन तथा 60 किलोग्राम भार में प्रदीप सैनी ने सिल्वर मैडल जीता। इसी प्रकार महिला वर्ग में 48 किलोग्राम भारवर्ग में मिनाक्षी ने ब्रॉन्ज मैडल जीता। जूडो एसोसिएशन के जिला प्रधान जगदीश चन्द्र, सचिव प्रहलाद सैनी, खजांची जितेन्द्र कश्यप, दिलबाग सिंह, जूडो कोच निर्मला सैनी और पूर्व सचिव सुरेश कुमार ने विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामना दी।
सीनियर जूडो चैंपियनशिप में छाये हिसार के खिलाड़ी