यूनिक हरियाणा हिसार 31 मार्च : स्व. ओमप्रकाश जिंदल की पुण्यतिथि पर आज जिंदल अस्पताल परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प व माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिन्दल अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर शेखर सिन्हा ने कहा कि श्री ओम प्रकाश जिंदल की दूरदर्शिता के कारण ही हिसार में जिंदल अस्पताल जैसा उन्नत चिकित्सा प्रदान करने वाला अस्पताल है जो सही मायने में धर्मार्थ अस्पताल के परिभाषा को जीवंत कर रहा है। यह अस्पताल हरियाणा और आस पास के राज्यों के लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उचित दरों पर उपलब्ध करा रहा है। इस मौके पर जिंदल अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. शेखर सिन्हा, मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ. माधुरी मेहता, डॉ. आदर्श शर्मा, डॉ. शिव कुमार सिंगल एवं अस्पताल के चिकित्सक, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्व. ओम प्रकाश जिन्दल की पुण्य तिथि पर जिन्दल अस्पताल मेें पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि