यूनिक हरियाणा हिसार, 3 मार्च। सैनी सभा के संविधान के अनुसार गठन तथा समाज के युवाओं को मताधिकार की मांग को लेकर सैनी स्कूल के समक्ष चल रहा धरना 12वें दिन में प्रवेश कर गया। धरनारत समाज के लोगों ने कहा कि इतने दिन से आंदोलन चल रहा है लेकिन सैनी सभा ट्रस्ट कार्यकारिणी के सदस्यों ने आपसी भाईचारे को मजबूत बनाने का कोई प्रयास नहीं किया। आखिर उन्हें किस बात का डर है कि वे 18 वर्ष की आयुसीमा पार कर चुके समाज के युवाओं को वोट का अधिकार नहीं देना चाहते।
आज धरने पर युवा इनेलो नेता एडवोकेट प्रमोद बागड़ी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आमजन मानस की आवाज को समझना चाहिए। समाजसेवी स्व. चौ. नन्दराम सैनी ने सैनी सभा का गठन किया था। सैनी सभा ट्रस्ट कार्यकारिणी को उनके समय के अधूरे कार्यों को पूरा करते हुए समाज को और आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए ना कि निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए समाज की मांग को अनसुना कर दिया जाए। जनता की आवाज परमात्मा की आवाज होती है, उससे टकराव करना अच्छी बात नहीं। सैनी सभा ट्रस्ट कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए जितना जल्द हो सके समाज की मांग पूरी करे और टकराव की स्थिति छोड़कर आपसी भाईचारे को मजबूत करे। आज धरने पर एडवोकेट प्रमोद बागड़ी, एडवोकेट पवन दिव्यानंद भिक्षु, जोगेन्द्र दईया, सुमित कुमार बैठे। इस अवस पर एडवोकेट मुकेश सैनी, सतबीर सैनी धांसू, आनन्द सैनी, रवि जमालपुरिया, रोबिन सैनी, मोनू सैनी, गौरव सैनी, मुरलीधर सैनी, ओमप्रकाश सैनी, विजय सैनी, सुरेश सैनी, रतन सैनी, बाबूलाल सैनी, रजनीद सैनी, राजू दूधवाला, जगदीश लाकड़, पप्पू लाकड़, राजकुमार तंवर, सुरेश सैनी, नरेन्द्र किरोड़ीवाल, पप्पू बावलिया, नानू सब्जीवाला, राजेश पंवार, राहुल सैनी, ओमप्रकाश सैनी फतेहाबाद सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।
टकराव का रास्ता छोड़ भाईचारे को मजबूत बनाए सैनी सभा ट्रस्ट : एडवोकेट प्रमोद बागड़ी