हिसार 31 मार्च : आज तेरापंथ जैन समाज द्वारा सेक्टर 3-5 में स्थित मजदूरों की कॉलोनी, चूना भट्टी व टावर एन्कलेव के मजदूर परिवारों को राशन किट वितरित की गई। इस राशन वितरण के कार्यक्रम में तेरापंथ समाज के युवाओं ने अपना उत्साह पूर्वक भरपूर योगदान दिया। वहीं समाज के सभी वर्गों से इसके लिए सहयोग मिल रहा है। तेरापंथ जैन समाज के गौरव जैन ने बताया कि तेरापंथ समाज अपने स्तर पर सर्वे करके जरूरतमंदों तक राशन पहुंचा रहा है तथा संकट की इस घड़ी में कोई भी भूखे पेट न सोए इसके लिए तेरापंथ जैन समाज अपने स्तर पर पूरी तरह से प्रयासरत्त है।
तेरापंथ जैन समाज ने सैक्टर 3-5 में मजूदर कालोनी व अन्य क्षेत्रों में वितरित की राशन किट