ट्वीटर पर भी मिलेगी कोरोना राहत के लिए प्रशासनिक उपायों की जानकारी

यूनिक हरियाणा हिसार, 28 मार्च।
टेलीफोन, मोबाइल नंबर, फेसबुक, व्हाट्स-अप व वेबसाइट के बाद अब जिला प्रशासन द्वारा कोरोना राहत के लिए किए जा रहे उपायों, आमजन के लिए जारी की जाने वाली सूचनाओं की जानकारी ट्वीटर हैंडल पर भी मिलेगी। इससे आमजन तक त्वरित सूचनाएं पहुंच सकेंगी।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि कोरोना रोग के संक्रमण पर रोक लगाने तथा लॉकडाउन में आमजन तक जरूरी सूचनाएं व हेल्पलाइन के संबंध में त्वरित जानकारियां पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने एट एचएसआर अंडरस्कोर डीआईएसटी अंडरस्कोर एडीएमएन (द्धह्लह्लश्चह्य://ह्ल2द्बह्लह्लद्गह्म्.ष्शद्व/॥ह्यह्म्_स्रद्बह्यह्ल_ड्डस्रद्वठ्ठ) पर ट्वीटर अकाउंट शुरू किया है।
इस अकाउंट पर आमजन को कोरोना रोग, इस पर नियंत्रण के संबंध में केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय, पीआईबी व अन्य स्वास्थ्य संगठनों द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली एडवाइजरी, राहत के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान, सभी प्रकार की हेल्पलाइंस व जनहित में जारी की जाने वाली सूचनाएं तेज गति से मिल सकेंगी।