वन स्टॉप सेंटर की जानकारी हर महिला को हो ताकि वे विपत्ति में इसकी सुविधाओं का लाभ उठा सकें : उपायुक्त

हिसार, 20 मार्च।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि जिला में महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ाने तथा घरेलू हिंसा पर रोक लगाने के लिए वन स्टॉप सेंटर का इतना अधिक प्रचार किया जाए कि हिंसा का शिकार प्रत्येक महिला इस केंद्र की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए यहां आएं और विपत्ति के समय यहां आने से बिल्कुल न हिचकिचाएं।
उपायुक्त ने यह बात कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित एक बैठक के दौरान महिला सुरक्षा, वन स्टॉप सेंटर व पोषण अभियान की समीक्षा करते हुए कही। उन्होंने इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक जिला में वन स्टॉप सेंटर ऐसी महिलाओं के लिए बनाए गए हैं जो किसी भी प्रकार की हिंसा से पीडि़त होती हैं और उन्हें इस केंद्र पर एक ही स्थान पर काउंसलिंग, कानूनी मदद, पुलिस की सहायता व आश्रय जैसी सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं। लेकिन इन केंद्रों की जानकारी न होने के चलते सभी पीडि़त महिलाएं इनकी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाती हैं। इसके लिए उन्होंने महिला संरक्षण अधिकारी बबीता चौधरी को वन स्टॉप सेंटर का समुचित प्रचार-प्रसार करवाने को कहा ताकि पीडि़त महिलाओं की आवाजाही इस केंद्र पर अधिक से अधिक हो सके। हर महिला को वन स्टॉप सेंटर व इसकी सुविधाओं की जानकारी होना बहुत जरूरी है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में वन स्टॉप सेंटर का नया भवन बनाया जा रहा है। यहां पर महिलाओं के लिए सरकार द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं इस प्रकार से उपलब्ध करवाई जाएगी कि इसे पूरे हरियाणा का सबसे अच्छा केंद्र बनाया जा सके। उन्होंने नए भवन के निर्माण की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस केंद्र का शुभारंभ करवाया जाए।
उपायुक्त ने जिला महिला सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में इससे जुड़े विभागों द्वारा की जा रही कार्रवाई व गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रत्येक गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जाए जिसमें किसी महिला के साथ अन्याय अथवा शोषण हुआ हो। उन्होंने जिला में विभिन्न विभागों व संस्थाओं में यौन उत्पीडऩ कमेटियों के गठन के संबंध में भी जानकारी ली और इसके संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में डीएसपी भारती डबास, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव, सीएमजीजीए स्पर्श महेश्वरी, एलीना, जिला महिला संरक्षण अधिकारी बबीता चौधरी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुनीता यादव, डिप्टी डीईओ अनिता सिंगला तथा डिप्टी सिविल सर्जन कौशल वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।