यूनिक हरियाणा हिसार, 16 मार्च। हरियाणा को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी कर्मचारी यूनियन के कर्मचारियों की बैठक का आयोजित किया गया जिसमें हिसार जोन के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। बैठक मे कई एजेंडे रखे गए जिसके तहत यूनियन को मजबूत व कार्यशील बनाना, सभी समितियों को जोन वाइज कार्यों का वितरण करना, समिति यूनियन कर्मचारियों को उनकी सर्विस व सेवाओं से संबंधित समस्या तथा उनके निपटान पर गौर करना व अन्य शामिल थे। इसके अलावा यूनियन की आगामी बैठकों के लिए समिति कर्मचारियों की वोटिंग प्रणाली को निश्चित करने और भविष्य में सभी पदों का चुनाव, चुनाव प्रणाली के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से विचार विमर्श कर प्रत्येक जिले में प्रतिनिधि नियुक्त गया जिसमें हिसार से अमित खरब, सत्यवान, फतेहाबाद से सुशील महता, सिरसा से मनोज कुमार, भिवानी से मुकेश, सुमेर को कार्यभार सौंपा। बैठक में समिति कर्मचरियों की समस्या समाधान के लिए प्रत्येक जिले के प्रतिनिधि और हरियाणा यूनियन प्रधान को अधिकृत किया गया। साथ ही यूनियन से अनुरोध किया कि प्रदेश के सभी समिति कर्मचारियों का यूनियन की सदस्य संख्या के साथ पहचान पत्र दिया जाए और कार्यकारिणी का चुनाव वोटिंग प्रणाली के द्वारा करवाया जाए। इसके अलावा अन्य एजेंडे कर्मचारियों के सुझाव से शामिल करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान अमित खरब, सुशील महता, सुन्दर लाल, अर्जुन सिंह, अतुल कुमार, अनिल कुमार, सुरेश कुमार, विनोद कुमार, सरदारा सिंह, सत्यवान, रामफल सिंह, प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार, मुकेश, विकास, राजिन्द्र, दर्शन सिंह, मन्दर सिंह, रामसरूप, कुलदीप, मुकेश सैनी, देवीलाल, सुमेर सिंह, गिरवर प्रसाद, भगवत सिंह आदि मौजूद थे।
यूनियन की मजबूती और कर्मचारियों की समस्या समाधान के लिए रखे एजेंडे