बच्चों के लिए सेफ रहो ना-फाइट कोरोना ऑनलाइन प्रतियोगिता होगी

हिसार, 22 अप्रैल।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने ऐसे बच्चों के लिए सेफ रहो ना-फाइट कोरोना विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिता के आवेदन आमंत्रित किए हैं जो बच्चों की देखभाल करने वाले विभिन्न संस्थानों में रह रहे हैं।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान संस्थानों में एकांत में रहने के नियम का पालन कर रहे बच्चों के समय का सदुपयोग करने तथा उनकी मौलिकता को प्रोत्साहित करने के लिए सेफ रहो ना-फाइट कोरोना नामक ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू की है। प्रदेश भर में ऐसे संस्थानों में रह रहे 3000 से अधिक बच्चों को इस प्रतियोगिता का लाभ होगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की चार श्रेणियां निर्धारित की गई हैं। इनमें पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता लेखन, निबंध लेखन व स्लोगन लेखन शामिल हैं। इसमें 6 से 10 वर्ष, 11 से 15 वर्ष तथा 16 से 18 वर्ष आयु के बच्चे भागीदारी कर सकते हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता बच्चों के नाम व कृतियां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भिजवाई जाएंगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रत्येक श्रेणी के विजेता को 5 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार के रूप में 1100 रुपये तथा 1-1 विजेता को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।