यूनिक हरियाणा हिसार, 1 अप्रैल।
बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग ने आज उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी को उनके कार्यालय में कोरोना राहत कोष के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। इससे पूर्व उन्होंने बरवाला नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप 2 लाख रुपये की धनराशि का चेक बरवाला एसडीएम राजेश कुमार को सौंपा।
विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे विश्वव्यापी युद्घ में हम सबको अपनी सामथ्र्य के अनुसार सरकार की मदद करनी चाहिए। समाज के सहयोग के बिना कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने हरियाणा में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर नागरिक को अपनी भागीदारी करने का आह्वïान किया है। इसी कड़ी में कोरोना राहत कोष की स्थापना की गई है ताकि मानवता की भावना के साथ दान करने वाले लोग अपना योगदान इस कोष में जमा करवा सकें।
उन्होंने भी इस मुहिम में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कोरोना राहत कोष में आज उपायुक्त को एक लाख रुपये की सहायता का चेक सौंपा। इसके अलावा उन्होंने आज बरवाला स्थित किसान विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ मुलाकात की और लॉकडाउन में आमजन की सुविधा के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बरवाला में लॉकडाउन के कारण कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नहीं सोना चाहिए। शहर की सफाई व्यवस्था में लगे नगर पालिका के कच्चे व पक्के कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने निजी कोष से 2 लाख रुपये का चेक बरवाला एसडीएम राजेश कुमार को सौंपा।
बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग ने उपायुक्त को सौंपा कोरोना राहत कोष के लिए सहायता का चेक