हिसार, 17 अप्रैल।
हरियाणा सरकार में पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन रॉकी मित्तल ने बरवाला अनाज मंडी में पहुंचकर फसल खरीद कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को मास्क बांटे और उन्हें अन्नदाता कहते हुए उन पर फूलों की वर्षा की। चेयरमैन ने मंडी में फसल खरीद व कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया और इन पर संतुष्टिï जाहिर की।
अनाज मंडी में अधिकारियों द्वारा किसानों के लिए सेनिटाइजर्स व साबुन रखवाए गए थे तथा थर्मल स्कैनर के माध्यम से उनके शारीरिक तापमान की जांच की जा रही थी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसान को मास्क भी लगाना चाहिए ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले। इस दौरान उन्होंने स्वयं किसानों को मास्क बांटे। उन्होंने किसानों, अधिकारियों व पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें इस मुश्किल घड़ी में सेवाएं देने पर उनका आभार व्यक्त किया।
चेयरमैन रॉकी मित्तल ने कहा कि किसान मंडी में अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं और अपनी बारी का इंतजार करें। उन्होंने बताया कि बाद में फसल बेचने वाले किसानों को सरकार द्वारा बोनस का लाभ देने की घोषणा की गई है इसलिए किसान अपनी फसल धीरे-धीरे ही मंडियों में लाएं। उन्होंने अनाज मंडी में किसानों के लिए पेयजल, शौचालयों आदि के प्रबंधों का भी जायजा लिया और इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी किसानों को दी।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी सचिव रामकुमार लोहान, नगर पालिका चेयरमैन रामकुमार लोहान, एसएचओ कुलदीप, राजेश कुमार खरक पूनिया, जोरासिंह बधावड़, रामफल पंघाल, अमरजीत खरक पूनिया व राजबीर खेदड़ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
चेयरमैन रॉकी मित्तल ने किसानों पर फूलों की वर्षा कर बांटे मास्क