डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कैमरी रोड पर सेनिटाइज चैंबर का किया शुभारंभ

हिसार, 12 अप्रैल।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कैमरी रोड स्थित राजाराम गार्डन में एक ऐसे सेनिटाइज चैंबर का शुभारंभ किया जो आमजन को सेनिटाइज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस सेनिटाइज चैंबर को कैमरी रोड पर एक गली के प्रवेश द्वार पर स्थापित किया गया है।
दरअसल, तीन समाजसेवियों, अजीत सिंह, कर्मबीर सिंह व प्रदीप कुमार ने केवल 28 हजार रुपये की लागत से एक ऐसे सेनिटाइज चैंबर का निर्माण किया है जिससे होकर गुजरने वाले व्यक्ति अपने आप सेनिटाइज हो जाएंगे। यह सेनिटाइज चैंबर इनके शरीर व कपड़ों को वायरस से मुक्त कर देगा। गली के प्रवेश द्वार पर लगा होने से इससे गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इसका लाभ होगा।
इस सेनिटाइज चैंबर के शुभारंभ अवसर पर डिप्टी स्पीकर ने इसे बनाने वाले तीनों व्यक्तियों की नई सोच व अनूठे प्रयोग की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज की भलाई की सोच रखने वाला प्रत्येक व्यक्ति प्रशंसा का पात्र है। हम सबको दूसरों के भले की सोच मन में रखनी चाहिए। कोरोना संकट के समय में हर व्यक्ति को समाज की मदद करने की सोच रखनी चाहिए। कोरोना से लड़ने में समाज द्वारा दी जाने वाली मदद के लिए सरकार ने हरियाणा कोविड राहत कोष शुरू किया है। प्रत्येक व्यक्ति को इस कोष में अपनी सामर्थ्य के अनुरूप दान अवश्य देना चाहिए। इस अवसर पर अशोक मित्तल, जगदीश सांचला व राजेंद्र सांगवान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
श्री गंगवा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक के लिए लागू किया गया लॉकडाउन आमजन के सहयोग से ही सफल हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिन-रात देश व प्रदेश को इस वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं। इम सबका भी यह दायित्व है कि हमें उनके प्रयासों की गंभीरता को समझते हुए उनकी अपील पर अमल करना चाहिए।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि यदि हम अपने घरों के भीतर रहें और कुछ दिनों के लिए बाहरी संपर्क से दूर रहें तो यह वायरस कभी भी घर में प्रवेश नहीं कर सकता है। यह हमारे घर में तभी आएगा जब हम बाहर जाएंगे और इसे जाने-अनजाने अपने साथ घर लाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें स्वयं के साथ दूसरों को भी वायरस से बचाने के लिए अपना सहयोग देना चाहिए। इसके लिए घरों में रहना, सामाजिक दूरी कायम रखना, नियमित रूप से साबुन से हाथ धोना व मुंह पर मास्क लगाकर रखना बहुत आवश्यक है।