हिसार, 28 अप्रैल।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा को आज जवाहर नगर स्थित हरीश बुक डिपो के संचालक हरीश कुमार ने कोरोना पीडितों की सहायतार्थ पीएम केयर्स के लिए 11 हजार रुपये राशि का सहायता चेक सौंपा। डिप्टी स्पीकर ने राष्टï्रसेवा में दी गई इस भेंट के लिए हरीश कुमार का आभार व्यक्त किया और अन्य समर्थ व्यक्तियों से भी आह्वïान किया कि वे पीएम केयर्स व हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दान देकर मानवता की सेवा का कार्य करें।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को सौंपा कोरोना सहायता राशि का चेक