हिसार,29 अप्रैल 2020
दिग्गज अभिनेता इरफान खान के निधन पर जय भीम आर्मी ने शोक व्यक्त किया है। संजय चौहान चेयरमैन जय भीम आर्मी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पीड़ित व व्यथित परिवार के साथ जय भीम आर्मी की गहरी सहानुभूति है। इरफान खान के निधन से देशभर में शोक की लहर है। चौहान ने कहा कि अभिनेता इरफान खान ताउम्र एक साधारण व्यक्ति की तरह कठिनाईयों भरा जीवन जीते रहे। फिर भी अपने दमदार अभिनय के बलबूते पूरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास छाप छोड़ गए है। इरफान ने स्लमडॉग मिलेनियर व लाईफ ऑफ पाई जैसी दो ऑस्कर अवॉर्ड विजेता फिल्मों में भी अभिनय किया था। अभिनय क्षेत्र में उनकी कमी सदा देश को खलेगी। इरफान की फिल्में समाज का दर्पण रही है। जिनको आमजन ने खूब पसंद भी किया है।