हिसार 14 अप्रैल : बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सनातन धर्म चैरिटेबल की ओर से जारी भोजन सेवा में आज सैक्टर-14 स्थित झुग्गियों के जरूरतमंदों को भोजन के साथ खीर भी परोसी गई। 1000 लोगों के लिए इस खीर को डॉ. अंबेडकर जयंती पर एसडीओ चंद्रभान और सुखदेवी की ओर से भंडारे में दिया गया। ट्रस्ट के चेयरमैन संजय चौहान ने बताया कि लॉकडाऊन के बाद से ही ट्रस्ट द्वारा लगातार सैक्टर-14 के पीछे झुग्गियों में जरूरतमंदों तक खाना भिजवाया जा रहा है।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए संजय चौहान ने कहा कि बाबा साहेब के आदर्शों पर चलते हुए उनका व ट्रस्ट का प्रयास है कि वे हर जरूरतमंद, शोषित व वंचित को उनके अधिकार दिलवाएं। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन हमेशा शोषित, वंचित, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के उत्थान में लगा दिया जिसके कारण आज इन वर्गों के लोग उन्हें भगवान मानते हैं। वे उन लोगों के लिए मसीहा थे जो समाज में भेदभाव, छूआछूत और पिछड़पेन का शिकार थे। उन्होंने सभी को जागरुक किया व शिक्षित होने व अपने अधिकारों के लिए लडऩे के लिए प्रेरित किया। आज शोषित, वंचित, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के लोगों को जो अधिकार मिले हैं वे सब बाबा साहेब की बदौलत ही हैं। भारत के संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर ने संविधान निर्माण कर देश की सेवा में भी अपना अतुलनीय योगदान दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के आदर्शों पर चलकर व उनसे प्रेरणा लेकर हमें शोषित-वंचित वर्ग के उत्थान के लिए पुरजोर प्रयास करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन कर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही संजय चौहान ने सभी से डॉ. अंबेडकर की जयंती के मौके पर रात्रि में दीपक व मोमबत्ती जलाने का आह्वान किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से एसडीओ चंद्रभान, सतबीर चौहान जेई, रूपबसंत कारगवाल, अमित इलेक्ट्रिशियन, संदीप गेरा, रोशन जलंधरा, सूरत जलंधरा, मोनू बिडलान, रमेश वर्मा, नरेश जाटव, अमित सैनी, कुलदीप वर्मा, सुखदेवी, विद्या देवी, फूली देवी, सुनीता रानी व कृष्णा देवी आदि मौजूद रहे।
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर खीर के साथ परोसा गया जरूरतमंदों को भोजन