एचएयू का एबिक सेंटर करवाएगा पाँच दिवसीय स्वउद्यमी आनलाइन कार्यशाला

यूनिक हरियाणा हिसार 19 अप्रैल -चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एबिक सेंटर द्वारा  'पाँच दिवसीय आनलाइन स्वउद्यमी कार्यशाला' का शुभारंभ 20 अप्रैल से होगा। इस कार्यशाला में 20 से 24 अप्रैल तक एक व्यवसाय में होने वाले सभी जरूरी पहलुओं पर चर्चा व अतिआवश्यक बिंदुओं की व्याख्या की जाएगी।
जैसा कि भारत सरकार व हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार इस समय आॅनलाइन प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है, उसी को ध्यान में रखते हुए, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.के.पी. सिंह की देखरेख में एबिक सेंटर इस आॅनलाइन कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। सेंटर की नाॅडल अधिकारी डाॅ. सीमा रानी ने बताया कि ये कार्यशाला स्वउद्यमियों व विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी। इस दौरान बिजनेस, मार्केटिंग, कम्यूनिकेशन, प्रसनेलिटी व फंडिग के हर पहलू पर विस्तार से चर्चा होगी। इस कार्यशाला का सुचारू रूप से संचालन एबिक के मैनेजर व बिजनेस एक्जीक्यूटिव करेगें। कार्यशाला के सफल समापन पर ई-सर्टिफिकेट भी दिये जायेगें। इच्छुक व्यक्ति अपना नाम abicccshau@gmail.com पर भेज सकते है।