हिसार, 1 अप्रैल।
जिलाधीश डॉ. प्रियंका सोनी द्वारा जिला में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश जारी करने के बाद नगर निगम के वार्ड-11 स्थित गांव सातरोड़ खास व सातरोड़ खुर्द के विभिन्न संगठनों ने सर्वसम्मति से गांव में नाकाबंदी करते हुए बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है। इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए गांव में कोरोना बंदी कमेटी का भी गठन किया गया है।
वार्ड 11 के पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सैनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मेंं वैश्विक महामारी करोना के संक्रमण को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श करते हुए इस पर नियंत्रण के लिए स्वयं ग्रामीणों द्वारा पहल करने का निर्णय लिया गया। पूर्व पार्षद राजपाल मांडू ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने स्तर पर जागरूक होकर तथा समय रहते जरूरी कदम उठाकर ही इस बीमारी के फैलने पर रोक लगाई जा सकती है।
बैठक में सर्वसम्मति से करोना के संक्रमण को रोकने के लिए मुख्य रूप से गांव की नाकेबंदी करने का फैसला लिया गया। इसके अंतर्गत आज से गांव में प्रवेश के विभिन्न रास्तों को सील कर दिया गया है और अब गांव में किसी भी अनजान व्यक्ति के गांव में प्रवेश पर रोक रहेगी। गांव में आने अथवा बाहर जाने वाले व्यक्ति को पूरा पता एवं गांव से बाहर जाने का कारण बताना होगा। इसके बाद ही उसे बाहर जाने दिया जाएगा। इसके लिए कोरोना बंदी कमेटी का भी गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त गांव के किसी अन्य जिलों अथवा प्रदेशों से आए निवासियों को अलग से रखने व उनकी मैडिकल जांच करवाने का निर्णय लिया गया है। कमेटी द्वारा पूरा दिन गांव में घूम-घूम कर कोरोना के संक्रमण से बचने हेतु जागरूक भी करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में पूर्व सरपंच दयानंद सैनी, बिजेंद्र शर्मा, मास्टर महावीर सैनी, नरेश ग्रेवाल, संजय नंबरदार, स्वाभिमान भारत के जिला प्रभारी मुकेश कुमार, बिजेंद्र ग्रेवाल, रावण, सुनील मलिक, सुशील सैनी, सुदर्शन सैनी, रणधीर जांगड़ा, अभिषेक व मुकेश सहित गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
गांव के सभी रास्ते सील, गांव में आने व बाहर जाने वालों को बताना होगा कारण