हिसार। आरएसएस की अग्रणी संस्था अखिल भारतीय संस्कार भारती के संस्थापक अध्यक्ष व हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के अध्यक्ष श्री जसवन्त सर्राफ कोरोना काल की इस विकट घडी को देखते हुए तोशाम रोड रिथत आरएस स्पन पाईप कंपनी स्टेट हाइवे 12 के 13 किलोमीटर आरसीसी गोदाम ऑफि स बिल्डिंग हरियाणा व भारत सरकार को बगैर किराया एवं 24 घन्टे निशुल्क बिजली देने का पेशकश की है। जहां देश कोरोना की विकट स्थिति से गुजर रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए देश हित व समाज हित के लिए यह निर्णय लिया है। कोरोना महामारी काल में आपातकालीन स्थिति में क्लार्टन, चिकित्सालय, खाद्य सामग्री, दवाईयों का भंडारन के लिए प्रयोग लाया जा सकता है।। उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक किसानों को सस्ते ब्याज पर ऋण दे रहा है जबकि एक अन्य प्राइवेट बैंक 15 प्रतिशत ब्याज वसूल रहा है। जसवंत सर्राफ ने बताया कि कोरोना के चलते देश व हरियाणा प्रदेश आथिक मंदी की मार झेल रहा है ऐसे में हमारा फर्ज बनता है हरियाणा सरकार व देश के प्रधानमंत्री श्री नरेदं्र मोदी का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हांसी से तोशाम के बीच मे कोई भी सरकारी राष्ट्रीयकृत बैंक नही होने से बैंक ब्रांच खोलने एवं स्टेट हाइवे नम्बर 12 हांसी से तोशाम की दूरी 27 किलोमीटर तक किसी भी बैंक का सात दिनों के लिए सर्विसिजी नही है यहा बैंक व एटीएम निशुल्क लगाया जा सकता है यहां सैल्टर होम भी बनाया जा सकता है। ग्रामीणों किसानों को किसानों को हांसी व हिसार दूर जाना पडता है जिससे किसानों को संक्रमण होने का खतरा बना रहता है। जसवंत सर्राफ ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के आम जन का सहयोग जरुरी है इसलिए लोगों को मास्क तथा सैनेटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए लोगों को अपने घरो में रहना चाहिए घर में रहने से कोरोना से इंसान का बचाव है। उल्लेखनीय है समाज सेवी व लाला रामस्वरुप दास सर्राफ दादरी के रहने वाले थे और जसवंत सर्राफ उन्होंने अपनी 200 एकड भूमि सरकार को दान दे दी यहा पर आज एक विशाल अस्पताल बना हुआ है और यह अस्पताल हरियाणा सरकार की देखरेख में चल रहा है।
घरो में रहना चाहिए घर में रहने से कोरोना से इंसान का बचाव है-जसवंत सर्राफ