हजारों जरूरतमंदों तक रोजाना खाना पहुंचा रही सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट

हिसार 3 अप्रैल : सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट, जय भीम आर्मी ट्रस्ट व शिव सेवा मंडल का जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का अभियान लगातार जारी है। आज ट्रस्ट द्वारा सैक्टर-14 के पास झुग्गियों में चार जगह, ऋषि नगर श्मशान भूमि के पास, कैंप चौक व सूर्य नगर फाटक के पास स्थित झुग्गियों में हजारों जरूरतमंदों को ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा खाना खिलाया गया। ट्रस्ट चेयरमैन संजय चौहान ने बताया कि यह खाना मोहल्ला कुम्हारान, विजय नगर से तैयार करके शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाया जाता है। इसके लिए 6 टीमों का गठन किया गया है जो लगातार जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचा रही है। चौहान ने बताया कि खाना बनाने व वितरण करते समय लोक डाऊन के नियमों के पालन करने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण न फैले इसकी पूरी सावधानी बरती जा रही है। वहीं लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए प्रेरित व जागरुक किया गया जा रहा है। इस कार्य में शिव सेवा मंडल (अमरनाथ वाले) भी सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से फैलने को रोकने का एकमात्र उपाय इसके लिए निर्धारित किए गए नियमों का पालन करना है और सामाजिक दूरी व जरूरी हिदायतों का पालन करना जरूरी है। इसलिए हमें लोकडाऊन के सभी नियमों का पूर्णत: पालन करते हुए इसके संक्रमण को रोकने में अपना पूरा योगदान देना चाहिए। हम सभी मिलकर कोरोना को हरा सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शिव सेवा मंडल की ओर से प्रधान विजय खंडेलवाल, टिंकू सैनी के अलावा अमित सैनी, कुलदीप गेरा, विक्की राजपूत, रमेश, प्रवीन प्रजापति, मोनू बिडलान, साहिल व संदीप गेरा आदि ने मौजूद रहकर अपनी सेवाएं दीं।