हिसार, 21 अप्रैल।
हरियाणा सरकार द्वारा घोषित कोविड-19 राहत पैकेज के अंतर्गत हरियाणा भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने हिसार जोन के 5 जिलों में 120033 पंजीकृत श्रमिकों के बैंक खातों में 4-4 हजार (प्रति सप्ताह 1 हजार) रुपये स्थानांतरित किए जा चुके हैं। इनमें से 13938 श्रमिकों के खातों में आधार लिंक न होने अथवा अन्य किसी कारण से राशि हस्तांतरित नहीं हो पाई।
श्रम विभाग के औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के उपनिदेशक अशोक नैन ने बताया कि हिसार में 38815, जींद में 35095, भिवानी व चरखी दादरी में 15948, फतेहाबाद के 11847 तथा सिरसा के 18328 पात्र श्रमिकों के खातों में राहत पैकेज के अंतर्गत 4-4 हजार रुपये की राशि भिजवाई जानी थी लेकिन हिसार में 3529, जींद में 5455, भिवानी व चरखी दादरी में 1790, फतेहाबाद में 1094 तथा सिरसा में 2070 श्रमिकों के खातों का उचित मिलान न होने के कारण यह धनराशि नहीं भिजवाई जा सकी है।
उन्होंने कहा कि सभी पात्र श्रमिकों की सूची श्रम विभाग की वेबसाइट एचआरवाई लेबर डॉट जीओवी डॉट इन स्लैश बीओसीडब्ल्यू स्पोर्ट पर उपलब्ध है। कोई भी श्रमिक इस वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड नंबर डालकर अपनी स्थिति जान सकता है। पात्र श्रमिक विभाग की वेबसाइट पर राशि हस्तांतरित न होने का कारण देखकर संबंधित विभाग या बैंक से त्रुटि दूर करवा लें ताकि विभाग द्वारा उन्हें भविष्य में योजनाओं का लाभ दिया जा सके।
हिसार जोन में 1.20 लाख श्रमिकों के खातों में भिजवाए 4-4 हजार रुपये