हिसार, 24 अप्रैल: विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के श्री चरणों में अर्पित परशु सेना द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए हर साल संपूर्ण हरियाणा के प्रत्येक जिले में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा इस बार नहीं निकाली जा रही है। परशु सेना के अध्यक्ष विनय वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिलों के प्रधान व पदाधिकारियों यह सूचना दे दी गई है। सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार की एडवाइज़री को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
परशु सेना के प्रवक्ता ज्योति प्रकाश कौशिक ने बताया कि संगठन ने इस बार भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर जरूरतमंदों की सेवा के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके तहत हिसार क्षेत्र में 25 अप्रैल शनिवार को भगवान परशुराम जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर जरूरतमद लोगों को क्लीनिकल मास्क के नि:शुल्क वितरण का कार्यक्रम बनाया गया है। मास्क वितरण कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी नियमों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। ज्योति प्रकाश कौशिक ने बताया कि परशु सेना के सभी पदाधिकारी अपने-अपने जिलों में सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों को संगठित होने का आग्रह करते हुए अक्षय तृतीया के दिन अपने-अपने घरों में एक घी अथवा तेल का दीपक जलाने की अपील भी करेंगे। उन्होंने बताया कि विनय वत्स के नेतृत्व में होने वाले इस आयोजन में अमित कौशल, कपिल, गगन शर्मा, पंकज, नवनीत कुमार, सुशील, पवन, प्रदीप, राधे, संदीप आदि की मुख्य भूमिका रहेगी। ज्योति प्रकाश कौशिक ने जन सामान्य से भी अपील की कि वे अपने घरों में दीपक जलाकर अथवा आसपास के जरूरतमंद लोगों की सहायता करके ही भगवान परशुराम के प्रति अपनी आस्था प्रकट करें तथा कहीं भी ऐसा आयोजन ना करें जिससे सामाजिक फासले रखने सहित कोरोना की रोकथाम के किसी अन्य नियम पर कोई प्रभाव पड़े।
जरूरतमंद की सेवा ही भगवान परशुराम की सच्ची भक्ति, जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा के स्थान पर नि:शुल्क बांटेंगे मास्क: विनय वत्स