हिसार 14 अप्रैल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश सैनी ने कोरोना वायरस के चलते ज्ञान के प्रतीक, विश्वरतन, बोधिसत्व नारी मुक्तिदाता, भारत भाग्य विधाता संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती अपने निवास स्थान पर परिवार के साथ मनाई। सभी ने डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। साथ ही सोशल मीडिया व प्रैस के माध्यम से प्रदेशवासियों को संदेश दिया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की शिक्षाओं पर चलकर समाज, प्रदेश व देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें। डॉ. अम्बेडकर ने पढऩे-लिखने व समानता की बात कही। आपस में किसी प्रकार का वर्णभेद व जातीय वैमनस्य की भावना ना हो, एकताबद्ध और मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो और यह तभी सम्भव होगा जब हम सामाजिक स्वतंत्रता हासिल नहीं कर लेते। उन्होंने कहा कि आज हम सबको मिलकर यह प्रण लेना चाहिए कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा दी गई शिक्षाओं का प्रचार प्रसार करें और समाज में फैली कुरीतियों से भारतवर्ष को छुटकारा दिलाएं तथा गलत कार्यों का डटकर विरोध करें।
कांग्रेस नेता मुकेश सैनी ने परिवार के साथ घर पर मनाई डॉ. अम्बेडकर जयंती