यूनिक हरियाणा हिसार। हिसार कैंप चौक मार्किट एसोसिएशन ने आज कैंप लगातार डयूटी दे रहे पुलिस कर्मचारियों का सम्मान किया गया। कैंप चौक मार्किट एसोसिएशन के प्रधान सुभाष कुक्डेजा सहित एसोसिएशन के अन्य लोगों ने पुलिस कर्मचारियों को फूल देकर तथा उन पर फूलों का वर्षा करके उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों के लिए जल पान की व्यवस्था की गई। मार्किट प्रधान सुभाष कुक्डेजा ने कहा कि कोरोना बचाव के मददेनजर पुलिस कर्मचारी कैंप चौक पर लगातार डयूटी दे रहा है लगातार चैकिंग अभियान चलाए हुए है। उन्होंने कहा कि कोरोना का अभी कोई वैक्सीन नही मिला है जिसकी वजह से पूरी दुनिया में इसका कोई ईलाज नही मिला है। उन्होंने आग्रह किया लोग घरों में रहे और सनैटाइज का लगातार इस्तेमाल करे बुर्जगों बच्चों को घर से बाहर बच्चों को न निकलने दे। इस मौके पर डयूटी पर तैनात राजबीर एसआई ने कहा कि वे पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया के मार्ग दर्शन में लगातार डयूटी दे रहै कैंप चौक एसोसिएशन ने आज उनका स्वागत किया है तथा फूल देकर तथा फूलों की वर्षा करके सब कर्मचारियों को सम्मानित किया। तैनात पुलिस अधिकारी एसआई राजबीर सिंह बैनीवाल ने कहा कि जनता के इस प्यार से उन्हें काम करने में और ज्यादा ताकत मिलती है। इस मौके अशोक सुभाष कुक्डेजा मोनोलिसा, प्रमोद जैन, जितेंद्र सिंह, राधेश्याम, राजेंद्र सिंह, अशोक कुमार, हरीश रहेजा, हरीस जैन, राजू मेट्रो, रमन, अंकुर, तिंदी व सतपाल मौजूद थे।
कैंप चौक एसोसिएशन ने चौक पर पुलिस कर्मचारियों को फूल देकर व उन पर फूलों बरसा सम्मानित किया