चण्डीगढ- 4 अप्रैल- हरियाणा पुलिस नूंह ने नशा तस्करों पर लगाम लगाते हुये तीन विदेशियों को 2 Kg 400 Gm हैरोइन जिसकी कीमत करोडों रुपये है, के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने पुलिस अधीक्षक नूंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि कल नूंह जिला मे नशे की रोकथाम के लिए राकेश कुमार इंचार्ज CIA तावडू के नेतृत्व मे CIA तावडू की टीम द्वारा दिनांक 30-03-2020 को गांव शिकारपुर के रहने वाले रफीक पुत्र नसीर व मुबारिक पुत्र अनीश से 50,000/- रुपए की कीमत की करीब 21 ग्राम हैरोईन को बरामद किया गया था । जो लाई गई हैरोईन के Source पता लगाए जाने व मुख्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्गदर्शन मे CIA तावडू की टीम द्वारा प्रयत्न किए जा रहे थे तथा इसी क्रम मे उक्त हैरोईन को सप्लाई करने वाले मध्यस्थ सोनु उर्फ लोकेश वासी पलवल को दिनांक 02-04-2020 को पलवल से गिरफ्तार किया गया था । जिसकी पूछताछ पर नाईजिरियन गिरोह द्वारा मोहन गार्डन दिल्ली से भारी मात्रा मे नशीले पदार्थों की सप्लाई दिल्ली व आस पास के क्षेत्रों मे किये जाने बारे कुछ महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई । जिस बारे पुलिस अधीक्षक नूंह से आगामी दिशा निर्देश प्राप्त किय़े जाने उपरांत CIA तावडू की टीम कल मोहन गार्डन दिल्ली रवाना की गई । जहां पर लोकल सूचना प्राप्त करने उपरांत मोहन गार्डन दिल्ली मे आरोपियान की तलाश की गई तथा काफी प्रयत्न के बाद गिरफ्तारी शुदा आरोपी की निशानदेही व शिनाख्त पर तीन नाईजिरियन आरोपियान को काबू किया गया ।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान 1. Alor Chukwudi Henary r/o village Ngwo in local govt state Enugu Nigeria & present address H.no P-45 Maagayatry Bhawan Mohan garden Distt. Dwarka Delhi, 2. Emmuel s/o Gohn r/o Ulianambra Nigeria & present address gale H.No 12 jain road mohan garden Distt. Dwarka Delhi, 3. Nicholas Chidebere Paul r/o village Nekeda Nigeria & present address H. No P-45 Maagayatry Bhawan Mohan Garden Distt. Dwarka Delhi के रुप में हुई है।
तलाशी पर आरोपी ALOR CHUKWUDI HENARY क्रीम कलर का पाउडर (हैरोइन) वजन 991 ग्राम व दुसरे आरोपी EMMUEL क्रीमकलर का पाउडर (हैरोइन) वजन 982 ग्राम तथा तीसरे आरोपी NICHOLAS CHIDEBERE PAUL से क्रीमकलर का पाउडर (हैरोइन नशीला पदार्थ) वजन 427 ग्राम बरामद किया गया । जो उपरोक्त आरोपियान से कुल 2 Kg 400 Gm हैरोइन (नशीला पदार्थ) की बरामद की गई हैं । जो गिरफ्तारी के दौरान तस्करी के लिए प्रयोग किए गए फोन व Activaकी भी बरामदगी भी गई ।
सभी आरोपियो को बरामद माल मुकदमा सहित नूहं लाया गया । उपरोक्त बरामद की गई हेरोईन की अंतरराष्ट्रीय कीमत करोडों रुपए में हैं । जोकि बहुत ही बडी मात्रा में है । जो सम्भत: प्रदेश मे हैरोईन की सबसे बडी मात्रा हैं ।
अभी तक प्राप्त सूचना मुताबिक आरोपी Emmuel को पास कोई पासपोर्ट व विजा नही पाया गया हैं व आरोपी Nicholas Chidebere Paul उपरोक्त की विजा अवधि भी 03-04-2020 को समाप्त हो चुकी हैं । जिसके लिए सम्बंधित धाराए लगाई गई हैं । जो आरोपी आरोपी Emmuel पहले भी नशा तस्करी मे पंजाब मे गिरफ्तार हो चुका हैं । जिनको बरामदा माल के Source व अन्य साथी आरोपियान की गिरफ्तारी हेतू पेश न्यायलय किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जावेगा तथा और गहनता से पूछताछ की जायेगी ।
करोड़ों रुपए की हेरोइन के साथ तीन नाइजीरियन गिरफ्तार।