केंद्रीय सहकारी बैंक के सभी कर्मचारियों ने कोविड-19 में अपनी सहयोग राशि दी-रामफल वर्मा

हिसार। दि हिसार केंद्रीय सहकारी बैंक के सभी कर्मचारियों ने करोना वायरस कोविड-19 में मार्च महीने में 270000 तथा अप्रैल महीने में  572000 रुपये कि राशि सहयोग हेतु दी गई है। यह जानकारी बैंक एम्पलई एसोसिएशन के प्रैस प्रवक्ता रामफल वर्मा मैजेनर ने बताया कि सभी कर्मचारी सरकार द्वारा करोना वायरस से बचने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अन्य सभी कर्मचारियों व अपने ग्राहकों को भी सरकार का पूर्ण सहयोग करने व सरकार के दिशा निर्देशों कि अनुपालना करने बारे जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सभी लोग घरों पर रहे तथा सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देर्शो का पालन करे। मुंह पर मास्क का तथा हाथों पर सनैटाइजर का इस्तेमाल करे।