कोरोना के कारण मंदिर के कपाट बंद हुए तो ट्रस्ट ने खोल दिए मानव सेवा के द्वार

हिसार, 20 अप्रैल।
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़े जा रहे युद्घ में हिसार के गांव बनभौरी में स्थित मां भ्रामरी देवी शक्ति पीठ धार्मिक आस्था के साथ-साथ मानव मात्र की सेवा का केंद्र बना हुआ है। माता बनभौरी धाम द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर व्यापक स्तर पर जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा, राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. डीपी वत्स सहित उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने माता बनभौरी धाम द्वारा चलाए जा रहे प्रयासों की सराहना की है।
जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर तथा बरवाला खंड के गांव बनभौरी में स्थित मां भ्रामरी देवी शक्ति पीठ हिसार व हरियाणा ही नहीं, अन्य प्रदेशों के लोगों के लिए भी अगाध आस्था का केंद्र रहा है। हर वर्ष लाखों श्रद्घालु इस मंदिर में शीश नवाने पहुंचते हैं। नवरात्रों में तो यहां आस्था का सैलाब उमड़ पड़ता है और श्रद्घालुओं को दर्शन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है।
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू होने से 400 वर्षों के इतिहास में इस बार नवरात्र पर पहली बार माता बनभौरी मंदिर को श्रद्घालुओं के लिए बंद किया गया है। लेकिन श्रद्घालुओं के लिए मंदिर के कपाट बंद होने के बाद बनभौरी धाम ट्रस्ट की टीम ने मानव मात्र की सेवा के द्वार खोल दिए। संकट की इस घड़ी में मंदिर प्रबंधन टीम ने जिला के जरूरतमंद परिवारों की मदद का बीड़ा उठाया और टीम सदस्य जुट गए मानव सेवा के नेक कार्य में।
ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेंद्र कौशिक बताते हैं कि ट्रस्ट द्वारा विभिन्न गांवों के अलावा दर्जनों शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों तक सूखे राशन की किट, नाश्ता, पका हुआ भोजन, मास्क, सेनिटाइजर्स व पीपीई किट उपलब्ध करवाई जा रही है। जिला में अब तक 9600 परिवारों को सूखे राशन की किट वितरित की गई है जिसमें 5 किलोग्राम आटा, 1 किलो चावल, 1 लीटर सरसों तेल, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक, 1 किलो चीनी, 100 ग्राम हल्दी, 50 ग्राम जीरा, 100 ग्राम लाल मिर्च व 250 ग्राम चाय पत्ती पैकेट व 1 साबुन शामिल है। सूखे राशन की सामग्री के भंडारण के लिए सेक्टर-14 में गोदाम बनाया गया है जिसका उद्घाटन एक माह पहले राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स ने किया था।
इसी प्रकार पिछले एक महीने से प्रतिदिन 1700 पैकेट मंदिर से तैयार करवाकर एसडीएम की निगरानी में बरवाला के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों तक भिजवाए जा रहे हैं। इसके अलावा बरवाला के आसपास के क्षेत्रों के मजदूरों, गाड़ी-लोहार, ईंट-भ_ïों के श्रमिकों, थर्मल प्लांट के मजदूरों के लगभग 6 हजार परिवारों को छोटी किट मंदिर से पैक करवाकर भिजवाई जा रही है। प्रत्येक किट में आटा, चावल, दाल व तेल शामिल है। ट्रस्ट ने 2500 सेनिटाइजर्स की बोतलें व 7 हजार मास्क प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंदों तक भिजवाए गए हैं। ट्रस्ट द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में भिजवाई गई है। ट्रस्ट द्वारा 150 पीपीई किट मंगवाई गई हैं जो बरवाला में प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सकों व पुलिस कर्मियों को दिए जाएंगे।
कोरोना वायरस के कारण शुरू हुए संकट के साथ ही बनभौरी धाम ट्रस्ट द्वारा पूरे बनभौरी गांव को पंचायत के सहयोग से सैनिटाइज करवाया गया। ट्रस्ट की 10 गाडिय़ों व नगर निगम की 2 गाडिय़ों द्वारा बनभौरी धाम द्वारा चलाए जा रहे सहायता अभियान में दिन-रात कार्य कर रहे हैं। ट्रस्ट द्वारा आजाद नगर, कैमरी रोड, मंगाली, सूर्य नगर, ऋषि नगर, मिलगेट एरिया, आर्यनगर तथा सेक्टर 14 व 33 की झुग्गियों में खाने-पीने की नियमित आपूर्ति की जा रही है।