कोरोना से जागरुक करने को मिशन ग्रीन फाऊंडेशन ने जारी किया सोंग ‘डरो ना, डरो ना, भागेगा कोरोना’

हिसार 14 अप्रैल : मिशन ग्रीन फाऊंडेशन ने कोरोना से जागरुकता के लिए एक प्रेरक गीत ‘डरो ना, डरो ना, भागेगा कोरोना’ जारी किया है। मिशन ग्रीन फाऊंडेशन के संस्थापक स्वामी सहजानंद नाथ ने बताया कि इस गीत के गायक सुरेन नामदेव हैं जबकि नीलम रोहिल्ला ने गीत को अपना संगीत दिया है। उन्होंने बताया कि कोरोना से जागरुक करने में यह गीत अपनी अहम भूमिका अदा करेगा। जारी होने के बाद सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफॉर्मों से गीत को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। स्वामी सहजानंद नाथ ने बताया कि गीत में कोरोना के प्रति सावधानी बरतने के साथ-साथ इससे बचाव के लिए सुझाए गए उपायों के बारे में बारीकी से बताया गया है जिसमें गीत के बीच-बीच में एक बच्चा अपना दादाजी से कोरोना से कैसा बचाव किया जाए इस बारे में पूछता है और गीतकार सुरेन नामदेव अपनी मधुर आवाज से कोरोना के प्रति जागरुक और प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ ही स्वामी सहजानंद नाथ ने कहा कि जिस तरह से देश के नागरिकों ने 14 अप्रैल तक लॉकडाऊन का पालन किया है उससे भी बेहद सावधानीपूर्वक व गंभीरता से हमें 3 मई तक लॉकडाऊन का पालन करना है जिससे हम कोरोना के खिलाफ जंग में जरूर विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी बनाएं लॉकडाऊन को निभाएं।