कोरोना वारियर्स के लिए डिप्टी सीएम ने भिजवाई मदद

हिसार, 24 अप्रैल।
कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में फ्रंटलाइन यौद्घाओं को आवश्यकता की वस्तुएं मुहैया करवाने के लिए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जिला को बड़ी मदद पहुंचाई है। चिकित्सकों व पैरा-मेडिकल कर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए आवश्यक पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूप्मेंट) किट की पर्याप्त उपलब्धता की दिशा में डिप्टी सीएम के प्रयासों से जिला को फरीदाबाद के तेजेंद्र सिंह मेमोरियल एंड एस्कॉट्र्स मेडिकेयर फाउंडेशन से 800 पीपीई किट, 1000 पीस एन95 मास्क, 1000 थ्री लेयर्ड मास्क, 1000 गोग्ल्स, 1000 ग्लव्स व 500 लीटर सेनिटाइजर्स प्राप्त हुए हैं।
फरीदाबाद एस्कॉटï्र्स कॉरपोरेट सेंटर के मैनेजिंग ट्रस्टी पवन कुमार भल्ला की ओर से डोनेट की गई पीपीई किट व अन्य सामग्री को उपायुक्त ने मांग के आधार पर नागरिक अस्पताल व अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भिजवाया है। उन्होंने जिला को पीपीई किट व अन्य उपकरण डोनेट करने पर इस भेंट को कोरोना के खिलाफ चल रहे युद्घ में एक बड़ी मदद बताते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व एस्कॉट्र्स मेडिकेयर फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया है।
उपायुक्त ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इससे पूर्व जिला को 20 हजार बोतलें सेनिटाइजर्स, 15 स्प्रे पंप, 83 बॉक्स साबुन भी भिजवा चुके हैं जो ग्रामीणों, किसानों व अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित करवाई गई हैं। इसकारण जिलावासियों को अपने आप को सेनिटाइज रखने में काफी मदद मिली है।
स्वयं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी होने के कारण उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी कोरोना रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के प्रति संवेदनशील हैं और जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई व आवश्यकता की पल-पल की रिपोर्ट ले रही हैं। इतना ही नहीं, वे स्वयं स्वास्थ्य विभाग को आवश्यकता अनुसार दिशा-निर्देश देते हुए उनकी मदद कर रही हैं। उपायुक्त का चिकित्सक होना भी जिला के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है और उनकी तत्परता के चलते ही वर्तमान में जिला में एक भी कोरोना पोजिटिव मरीज नहीं है जो उनकी प्रशासनिक कार्यकुशलता को दर्शाता है।
कोरोना से चल रही लड़ाई में चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों के लिए आवश्यक पीपीई किट की बढ़ती जरूरतों को पूरा करवाने के लिए उपायुक्त ने जिला की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी कोरोना को हराने के अभियान में भागीदार बनाया और उनके माध्यम से पीपीई किट तैयार करवानी शुरू कीं। बाजार में 1500 से 2000 रुपये के बीच मिलने वाली पीपीई किट जिला की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा केवल 850 रुपये में स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाई जा रही है। जिला में 45 स्वयं सहायता समूहों द्वारा अब तक 1569 पीपीई किट स्वास्थ्य विभाग को दी जा चुकी हैं। जिला की एसएचजी की महिलाओं द्वारा अब तक 51615 मास्क भी बनाए जा चुके हैं।