कोविड-19 प्रोटोकोल के तहत डीसी कालोनी कंटेनमेंट तथा साथ लगते क्षेत्र बफर जोन घोषित

हिसार, 11 अप्रैल।
कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए जाने के बाद डीसी कालोनी को कंटेनमेंट जोन तथा इसके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। जिलाधीश डॉ. प्रियंका सोनी के आदेशानुसार कंटेनमेंट तथा बफर जोन में एहतियातन सभी कदम उठाए गए हैं।
एक आदेश जारी करते हुए उन्होंने कंटेनमेंट तथा बफर जोन के लिए दो ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए हैं। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता जयवीर डूडी व पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता विशाल कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जो व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं वह फिलहाल स्वस्थ हैं और उनके स्वास्थ्य में पहले से सुधार हुआ है।
जिलाधीश डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि डीसी कॉलोनी व इसके साथ लगते क्षेत्रों के निवासियों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि स्थिति पर नियंत्रण के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए नाके लगा दिए गए हैं। पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त आशा वर्कर तथा एएनएमएस कंटेनमेंट जोन के प्रत्येक घर का सर्वे करेंगे और प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग तथा अन्य स्वास्थ्य उपकरणों से जांच करेंगे। इस क्षेत्र में कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों तथा अन्य प्रकार की सेवाएं देने वाले लोगों के लिए हरियाणा रोडवेज के द्वारा बसों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
जिलाधीश ने लोगों से अपील की है कि उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें और एक-दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखें। कंटेनमेंट जोन के निवासी के आवागमन को फिलहाल रोका गया है। ऐसा एहतियात के तौर पर किया जा रहा है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जिलाधीश ने कहा कि आमजन अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति संकट की इस घड़ी में अफवाह फैलाता हुआ पाया गया उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।